TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Bihar Road Accident: सारण में दर्दनाक सड़क हादसा, बीच रास्ते में फटा पिकअप का टायर, 5 की मौत और 20 घायल

Bihar Road Accident: बिहार के सारण जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक पिकअप का टायर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पिकअप में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। पढ़ें सारण से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट...

सारण में दर्दनाक सड़क हादसा (News24 Repoter)
Bihar Road Accident: बिहार के सारण जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां मक्के से लदे एक पिकअप का टायर ब्लास्ट हो गया और बीच रास्ते पर गिर गई। इस वक्त पिकअप पर मक्का के 25 लोग भी सवार थे। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है और 20 घायल हो गए हैं। दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दिघवारा से वैशाली जा रही थी पिकअप

ये भीषण सड़क हादसा जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यह पिकअप दिघवारा से मक्का लोड करके वैशाली जिले के सराय जा रही थी। इस पिकअप पर मक्के के साथ 25 लोग भी सवार थे। इस दौरान सोनपुर के बाजितपुर के पास अचानक पिकअप का एक टायर ब्लास्ट कर गया और गाड़ी मक्के और लोगों के साथ पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। यह भी पढ़ें: Mithapur-Mahuli Elevated Road: पटना से जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया का सफर आसान, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार शुरू हुई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। यहां से भी 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस शव की पहचान के लिए जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।


Topics:

---विज्ञापन---