Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Revanth Reddy के ‘बिहार DNA’ वाले बयान पर विवाद, BJP ने अपमान बताया, नीतीश चुप, तेजस्वी बोले- नो कमेंट

Revanth Reddy Bihar DNA Statement: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के 'बिहार DNA' वाले बयान पर बवाल हो रहा है। भाजपा, कांग्रेस और JDU आमने-सामने हैं।

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav
अभिषेक कुमार, हाजीपुर Revanth Reddy Bihar DNA Statement Controversy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनते ही रेवंत रेड्डी के बोल बिगड़ गए। उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि बवाल मच गया। तेलांगना का DNA बिहार के DNA से बेहतर कहकर उन्होंने घमासान मचा दिया। अब उनके बयान को बिहारियों का अपमान बताकर जहां भाजपा हंगामा कर रही है, वहीं बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया इस बयान पर पत्रकारों ने जाननी चाही तो वे सवाल टालने लगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपने कानों से इन ब्यान को नहीं सुना है, इसलिए नो कमेंट, इस पर टीका टिपण्णी करना ठीक नहीं है, जबकि भाजपा ने रेवंत के बयान को बिहारियों को अपमानित करने वाला बताया।  

रेवंत रेड्डी ने दिया था यह बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि मेरा DNA तेलंगाना का है। KCR का DNA बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं। KCR की जाति कुर्मी है, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए। तेलंगाना का DNA बिहार के DNA से बेहतर है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। भाजपा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी का यह बयान भारत को बांटने वाला, हिन्दी और हिन्दू का अपमान है। भाजपा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से सवाल कर रही है, लेकिन जवाब देने की बजाय तेजस्वी यादव इस ब्यान पर बोलने से बचते दिखे।  

भाजपा ने तेजस्वी की चुप्पी पर उठाए सवाल

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हाजीपुर में अपने एक समर्थक के घर शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव से रेवंत रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए मीडिया ने कहा कि वे बोले कि जब मैंने बयान को कानों से सुना ही नहीं तो मैं क्या कह सकता हूं। जब तक कोई बात अपने कानों से न सुनें, तब तक उस पर कुछ कमेंट करना ठीक नहीं है। इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हुई कि तेजस्वी यादव का इस मुद्दे पर बोलने से बचना, सुविधा की राजनीति करने वाली बात है। राजनीतिक सुविधा का ही सवाल था कि बिहारी DNA को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मुद्दा बना दिया था, तब निशाने पर विरोधी भाजपा थी। अब DNA का सवाल खुद नीतीश-तेजस्वी के INDIA गठबंधन के साथी दल कांग्रेस के नेता ने उठाया है तो तेजस्वी को जबाब नहीं सूझ रहा। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

रवि शंकर प्रसाद की रेवंत रेड्डी को सलाह

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमं उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी और कांग्रेस भारत को विभाजित करने की योजना बना रहे हैं। उत्तर और दक्षिण में भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश बाबू बिहार DNA वाले बयान पर चुप क्यों हैं? जबकि वे उनकी जात पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। तेलंगान के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को मेरी एक सलाह है कि आपकी काडर के कई IAS अफसर बिहार के हैं तो उनका DNA क्या है? ठीक है मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन शब्दों की गरिमा बनाए रखें।


Topics:

---विज्ञापन---