PM Modi Siwan Rally Highlights: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के दौरे पर आए, जहां उन्होंने सिवान के जसौली गांव में जनसभा को संबोधित किया। वे हेलीकॉप्टर से जसौली गांव पहुंचे और वहां से खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक पहुंचे। जनसभा में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी नजर आए। प्रधानमंत्री को देखते ही जनसभा में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। जनसभा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित किया। साथ ही करीब 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा?
बिहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा दावा
सिवान जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA की सरकार पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद और ब्रज किशोर प्रसाद जैसे महापुरुषों के मिशन को दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ा रही है। विकास की इस कड़ी में आज बिहार में सिवान के मंच से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार के लिए बहुत कुछ करना है। कल ही विदेश से लौटा हूं। 3 देशों की यात्रा के दौरान दुनिया के समृद्ध देशों के नेताओं से कई मुद्दों पर बात की तो पता चला कि तीनों देशों के नेता भारत की तेजी से हो रही प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते हुए देख रहे हैं और भारत को दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनाने में बिहार अहम भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने किया परियोजनाओं का उद्घाटन
बता दें कि बिहार में सिवान जनसभा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत 6600 से अधिक आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के 53600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी की। 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत मरहोरा प्लांट में बने मॉडर्न लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाई। यह लोकोमोटिव गिनी गणराज्य को निर्यात किया जाना है।