TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बिहार में 24 घंटे में आधा दर्जन लोगों को मारी गोली; यूट्यूबर, डॉक्टर और बैंक कर्मी शामिल

बिहार में अपराधियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में अपराधियों ने आधा दर्जन लोगों को गोली मारी है। उनके निशाने पर यूट्यूबर, डॉक्टर और बैंक कर्मी भी थे।

बिहार में पिछले कुछ दिनों में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के हर एक जिले से आए दिन अपराधियों द्वारा गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। बिहार में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में अपराधियों ने यूट्यूबर, डॉक्टर और बैंक कर्मी समेत आधा दर्जन लोगों को गोली मारी है। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 3 लोग घायल हो गए हैं। इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। सभी घटनाएं राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई हैं।

घर से बुलाकर मारी गोली

पटना जिले के नौबतपुर में बुधवार की रात घर से बुलाकर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, नौबतपुर के रहने वाले मोनू कुमार को बुधवार की रात 9 बजे किसी का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से निकला। तभी 3 अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यूट्यूबर की मारी गोली हत्या

वहीं, दूसरी घटना औरंगाबाद की है, जहां एक यूट्यूबर रंजीत पासवान को बुधवार को घर जाते हुए अपराधियों ने गोली मार दी। इस हमले में यूट्यूबर रंजीत पासवान की मौत हो गई यूट्यूबर रंजीत पासवान एक RTI एक्टिविस्ट भी थे। पिछले साल उन्होंने स्थानीय मुखिया के कई कारगुजारियों को उजागर किया था।

वैशाली में डॉक्टर को मारी गोली

बिहार के हाजीपुर और वैशाली से गोली मारने की दो घटनाएं सामने आई हैं। वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक पर होम्योपैथिक के डॉक्टर अखिलेश सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है। अपराधियों ने डॉक्टर के गले में गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल डॉक्टर को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना PMCH में रेफर कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह भी पढ़ें: पहले अपहरण, फिर हत्या…अपराधियों ने मक्के के खेत में दफनाया शव, मचा हड़कंप

SBI बैंक कर्मचारियों को मारी गोली

हाजीपुर से सटे सोनपुर में अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों को गोली मारी। अपराधी बैंक कर्मचारियों से बाइक और मोबाइल छीन रहे थे। जब बैंक कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने दोनों को गोली मार दी। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के पास हुई है। दोनों घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि घायल बैंक कर्मचारी पटना में एसबीआई बैंक में तैनात हैं। ये लोग हाजीपुर जेपी सेतु और सोनपुर होते हुए अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने लूट की कोशिश की और गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी गोलीबारी की 2 वारदात सामने आई हैं। एक घटना में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना में एक बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार दी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Topics: