Opposition Meet In Patna: 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं की आज पटना में बैठक शुरू हो गई है। बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा हो रही है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि विपक्ष ने पटना को बैठक के लिए इसलिए चुना है क्योंकि ये शहर 1974 में जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान का प्रतिनिधित्व करता है जिसने इंदिरा गांधी की बहुमत सरकार को गिरा दिया था।
Opposition Meet In Patna Updates...
Opposition Meeting पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं. विपक्षी एकता झूठ है, ये सिर्फ फोटो के लिए है. लालू यादव और नीतीश कुमार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन अब वे उनसे हाथ मिला रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज पटना पहुंचे हैं। उनके पिता 'हिंदू सम्राट' बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि वह शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने देंगे। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोच रहे होंगे कि उनके ही बेटे ने शिवसेना की दुकान बंद कर दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विपक्ष की बैठक को फांसीवादी और निरंकुश शासन के खिलाफ युद्ध घोष करार दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य राज्यों के नेता पटना में Opposition Meeting में शामिल हैं।
विपक्ष की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ये परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, अगली बार पीएम मोदी 400 का आंकड़ा पार करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Opposition Meeting पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है। वे (विपक्ष) पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पीएम बनेंगे।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे।
विपक्ष की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्ष में पीएम पद पर कई दावेदार हैं...विपक्ष मिलकर लड़े या न लड़े, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में जनता पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगी।
बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है। बीजेपी बांटना चाहती है लेकिन कांग्रेस देश को एकजुट करना चाहती है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, अगर हम बिहार जीतते हैं, तो हम पूरे देश में जीत सकते हैं।
विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी का स्वागत किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए बिहार के पटना पहुंच चुके हैं। दोनों नेताओं का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया।
बिहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो समर्थक पटना हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा हुए हैं, जो आज बाद में Opposition Meeting में भाग लेने के लिए यहां पहुंचेंगे।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष की मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 के चुनाव के लिए पटना में बारात सजा रहे हैं, लेकिन दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं। वहां जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी। राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है...कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता।
NCP प्रमुख शरद पवार पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के साथ पटना रवाना हुए।
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए।
राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि यह बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। विपक्ष जब एकजुट होता है तो लोकतंत्र में मज़बूती आती है...विपक्ष जब भी लड़ा है सामूहिक नेतृत्व में लड़ा है। जब चुनाव हो जाएगा तब हमारा नेता चुना जाएगा।
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?
भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं।
बैठक से पहले ये नेता पहुंचे पटना
बैठक से पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुलाई है और इसमें भाजपा के विरोधी दलों के नेता शामिल होंगे।
पटना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
बैठक के बाद ममता बनर्जी क्या बोलीं?
ममता बनर्जी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से मिलना अद्भुत था। वे एक सीनियर नेता हैं। दुर्भाग्य से वे इतने दिनों तक जेल में रहे और फिर लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। उन्हें देखकर अच्छा लगा। मैं अभी मुलाकात का विवरण साझा नहीं कर सकती। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम यहां एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ने के लिए आए हैं।'
राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने पटना सर्किट हाउस में नीतीश कुमार से मुलाकात की। केजरीवाल और मान ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की।
भाजपा ने बैठक को लेकर कसा तंज
मेगा बैठक को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी सभी विपक्षी नेता अगले साल लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए लौटने पर गिरफ्तारी के डर से एक साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस राजद के पास लोकसभा में एक भी सीट नहीं है, वह 303 सीटों वाली पार्टी को चुनौती दे रही है।
उन्होंने कहा कि जिस पार्टी (राजद) के पास लोकसभा में एक भी सीट नहीं है, वह 303 सीटों वाली पार्टी (भाजपा) को चुनौती दे रही है, बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीटें पीएम मोदी को देगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राकांपा प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उन नेताओं में शामिल हैं जिनके बैठक में शामिल हो रहे हैं।