TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पत्नी प्रेग्नेंट, मां बीमार, 3 महीने पहले शादी; कौन थे रामबाबू प्रसाद, जो पाक सेना की गोलीबारी में शहीद

Bihar Soldier Martyr: बिहार के रामबाबू प्रसाद ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हो गए हैं। वे पाक सेना की गोलीबारी में घायल हुए थे और उपचार के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। आइए सिवान से आकाश कुमार की रिपोर्ट में रामबाबू प्रसाद के बारे में जानते हैं...

Soldier Martyr: पाक सेना की गोलीबारी में जवान रामबाबू प्रसाद शहीद हो गए हैं।
आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में सेना का एक और जवान शहीद हुआ है। बिहार के सिवान जिला निवासी रामबाबू प्रसाद 9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान आज उन्होंने दम तोड़ दिया। रामबाबू की शहादत की खबर देने अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय सिंह उनके घर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात करके बेटे के शहीद होने की जानकारी दी। रामबाबू की शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शोक जताने वालों का आना जाना लगा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 3 से 4 बजे तक गांव पहुंचने की संभावना है। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है। की जा रही है और लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल ही सौरभ के ‘हत्यारे’, मेरठ हत्याकांड में 5 बड़े खुलासे, जानें चार्जशीट में क्या-क्या?

3 महीने पहले हुई थी शादी

शहीद रामबाबू की शादी 3 महीने पहले धूमधाम से हुई थी। रामबाबू प्रसाद सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वासिलपुर गांव के निवासी थे। इनके पिता हरिहरपुर पंचायत में उप मुखिया रह चुके थे। फरवरी 2025 में शादी के बाद अंतिम सप्ताह में वे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे और अब उन्हें छुट्टी पर घर आना था। शादी के बाद पहली बार वे छुट्टी पर जाते, लेकिन पाक सेना की गोलीबारी में वे शहीद हो गए। रामबाबू साल 2018 में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल हुए थे। रामबाबू की पत्नी झारखंड के धनबाद की निवासी है और इस समय गर्भवती हैं। आजकल वे मायके में थी, लेकिन पति की शहादत की खबर सुनकर वे भी मायके से ससुराल के लिए निकल गईं। शहीद रामबाबू के पिता रामविचार प्रसाद का 2 साल पहले निधन हो चुका है। मां की तबीयत खराब रहती है। इसलिए परिवार ने अभी तक उन्हें भी बेटे के शहीद होने की खबर नहीं दी है। 2 भाइयों में छोटे रामबाबू ग्रेजुएट थे और परिवार का बड़ा सहारा थे। बड़े भाई हजारीबाग में लोको पायलट हैं। यह भी पढ़ें:पद्मश्री डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन मृत मिले, 6 दिन से घर से लापता थे मशहूर कृषि वैज्ञानिक


Topics: