TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार की कैबिनेट में बड़े ऐलान, 120 योजनाओं को मिली मंजूरी

Bihar Cabinet Meeting : बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम ऐलान किए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई, जिसमें 120 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली।

सीएम नीतीश कुमार।
Bihar Cabinet Meeting : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लगी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई मीटिंग में राज्य सरकार ने जनता के लिए अपना खजाना खोल दिया। कैबिनेट ने बिहार की योजनाओं के लिए 50 लाख करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं को मंजूरी मिली। वहीं, विभाग स्तर से पहले ही दक्षिण बिहार की घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है। इन योजनाओं में खर्च होने वाले कुल 30 हजार करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : बेगूसराय में नीतीश कुमार के बयान का विरोध, महिलाओं ने कपड़े उतारे, बोली- ‘CM का मानसिक संतुलन ठीक नहीं’

उत्तर बिहार की 187 योजनाओं को मिली मंजूरी

इससे पहले पिछली कैबिनेट की बैठक में उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की अनुमति मिली। इस प्रकार बिहार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रुपये प्रदान करने की मंजूरी दी।

इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार की ओर से प्रगति यात्रा निकाली जा रही है। यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार आज शहर को देंगे 350 करोड़ रुपये की सौगात; पुल समेत सड़कों का करेंगे शिलान्यास


Topics:

---विज्ञापन---