TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बदलने वाली है बिहार के जिलों की सूरत! राज्य सरकार के प्रस्तावों पर नीति आयोग ने लगाई मुहर

NITI Aayog Has Approved Bihar Govt Proposals: बिहार के चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा ने बताया कि नीति आयोग ने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए पिछड़े जिलों के विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है।

NITI Aayog Has Approved Bihar Govt Proposals: बिहार के चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में बीते दिन योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई। इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा ने बताया कि नीति आयोग ने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बिहार के पिछड़े जिलों के विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। इसमें बिहार के 13 जिला औरंगाबाद, अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, जमुई, कटिहार, खगड़िया, शेखपुरा, नवादा, गया, पूर्णिया और सीतामढ़ी शामिल हैं।

मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कई सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर हो रहे काम की जानकारी ली। इसमें पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना, आकांक्षी जिला कार्यक्रम और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायक भत्ता योजना शामिल है। बिहार में पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जा रहा है। इस भवन का निर्माण पंचायत के कामों के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों को एक ही स्थान पर वर्क प्लेस देने के लिए किया जा रहा है। यह भी पढे़ं: UP में 5 डिग्री तक गिरा पारा, बिहार के 10 जिलों में कोहरे का कहर, पढ़ें वेदर अपडेट

2000 पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण

उन्होंने बताया कि इस समय विभाग के अंतर्गत 2000 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें कुछ जिलों में भूमि विवाद, जमीन की कम उपलब्धता के कारण परेशानियां आ रही है। इस बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया जाएगा।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम

हाल ही में राज्य में आकांक्षी जिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बिहार के 5 सेक्टर में सुधार लाने में पर चर्चा की गई। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट और बेसिक स्ट्रक्चर शामिल है। इस कार्यक्रम में बिहार के ये 13 जिले भी शामिल है।


Topics: