Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिहार में तय हुईं शपथ ग्रहण समारोह की तारीखें! 20 नवंबर को राज्यपाल दिलाएंगे नए CM को शपथ

बिहार में अब नई सरकार का गठन होने वाला है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव परिणाम में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया। अब शपथ ग्रहण की तारीखें सामने आईं हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बिहार में शपथ ग्रहम समारोह की तारीखें तय।

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत हासिल किया है। अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों ने बताया कि 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल है। इससे पहले ही नई सरकार का गठन होना है। शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

14 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम सामने आए। इसमें एनडीए के पक्ष में चौंकाने वाला आंकड़ा आया। एनडीए को 202 सीटें और महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिलीं। बीजेपी ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी ने 19 सीटों पर विजय हासिल की। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 25 सीटों पर तो कांग्रेस 6 सीटें आईं। इसके अलावा चुनाव में पहली बार उतरी जनसुराज का पूरी तरफ सफाया हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BJP से निष्कासन पर RK सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मैंने कौन-सी विरोधी गतिविधि की बताएं, जो सस्पेंड किया

---विज्ञापन---

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में उनके मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से होगी। पटना में उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह रिजल्ट आया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समझना चाहिए जातिवाद की मानसिकता को लेकर यह लोग चुनाव लड़ रहे थे। बिहार की जनता ने इनको सबक सिखा दिया है।

बता दें कि 22 नवंबर से पहले नई सरकार बननी है। बिहार में 18वीं विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना जारी होने वाली है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार से आधिकारिक प्रक्रिया तौर पर तेज होने जा रही है। इसी फैसले के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता भी खुद ही खत्म हो जाएगी। उधर, बिहार के पटना के गांधी मैदान में शपथ कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में जन सुराज की हार की वजह RJD’, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---