Mithapur-Mahuli Elevated Road: बिहार की राजधानी पटना के लाखों लोगों के लिए जल्द ही जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया का सफर आसान होने वाला है। साथ ही उन्हें लंबे जाम से भी राहत मिलेगी और बेहतरीन यातायात व्यवस्था का अनुभव मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड रोड से पटना और बिहार के दक्षिण हिस्से के लाखों लोगों को काफी फायदा होगा। इससे लोगों के लिए दक्षिण बिहार के अलग-अलग जिलों में आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। साथ ही उन्हें घंटों के जाम से भी राहत मिलेगी और समय की बचत होगी। चलिए, बिहार के इस नव निर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1400 करोड़ बना एलिवेटेड रोड
बता दें कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड बिहार सरकार के मीठापुर-महुली-पुनपुन प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा है। 1400 करोड़ रुपये की लागत वाले इस नव निर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड भूपतिपुर से पुनपुन के NH22 तक है, जो एक एलिवेटेड-कम-एटग्रेड रोड के रूप में काम करेगा। मालूम हो कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण का काम 2 फेज में पूरा किया जा रहा है। इसमें पहला फेज सिपारा से महुली तक है, जिसका निर्माण पूरा हो गया है। वहीं, फेज-2 में मीठापुर से सिपारा और महुली से पुनपुन तक के रोड का निर्माण होगा। इसमें मीठापुर से सिपारा तक की दूरी करीब 2.1 किलोमीटर और महुली से पुनपुन तक की दूरी 2.20 किलोमीटर है।
नवंबर 2025 तक का लक्ष्य
बिहार पथ निर्माण विभाग के अनुसार मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पथ निर्माण विभाग ने बताया कि मीठापुर से सिपारा तक रूट के रोड स्ट्रक्चर में काफी बदलाव हुए हैं। इसकी वजह से मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन रोड प्रोजेक्ट (फेज-2) का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही महुली से पुनपुन तक कुल 2.20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फोरलेन सड़क का भी प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें: बाबा साहेब के वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में आया भूचाल, लालू प्रसाद पर लगा ये आरोप
सिर्फ 5 से 6 मिनट में पूरा होगा सफर
इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से लोगों को काफी फायदा होगा। इससे लोग सिपारा से महुली तक सफर सिर्फ 5 से 6 मिनट में पूरा कर लेंगे। फिलहाल लोगों को सिपारा से महुली जाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड दक्षिणी पटना में रहने वाले लाखों लोगों के लिए जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया तक सफर काफी आसान हो जाएगा।