TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

CM नीतीश कुमार के बयान पर भड़की लालू यादव की बेटी रोहिणी; बोलीं- उनसे हमें कोई उम्मीद नहीं

Rohini Acharya Got Angry on CM Nitish Kumar: बिहार के 'प्रगति यात्रा' के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के कपड़ों पर बड़ा बयान दिया है। जिसको लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है।

Rohini Acharya Got Angry on CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा' पर हैं। इस 'प्रगति यात्रा' के दौरान नीतीश कुमार बीते दिन जीविका दीदियों से मिले। यहां उन्होंने उनके कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया। उनके इस बयान पर सभी राजनीतिक पार्टियों से मिले-जुले बयान सामने आ रहे हैं। अब नीतीश कुमार के इस बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रिएक्शन सामने आया है।

'नहीं देना चाहिए ऐसा बयान'

छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। लोगों को यह देखना चाहिए कि किस तरीके से महिलाओं का अपमान हो रहा है, ये सब लोग देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर हमें नीतीश कुमार से कोई उम्मीद नहीं है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को कमान मिलने पर कहा कि तेजस्वी का मतलब ऊर्जा है और तेजस्वी यादव भारत की ऊर्जा हैं।

'वो हमारे अंकल ही रहेंगे'

पशुपति पारस के लालू यादव से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में आएंगे या नहीं, यह तो केंद्रीय नेतृत्व बताएगा, हम इसमें क्या बोल सकते हैं? रोहिणी आचार्य ने आगे कहा कि हमारे लिए रामविलास अंकल, पारस अंकल, नीतीश अंकल हैं और अंकल ही रहेंगे। यह भी पढे़ं: UP में 5 दिन बारिश, बिहार के 10 जिलों का लुढ़केगा तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट

जितन मांझी पर रोहिणी का वार

इस दौरान रोहिणी आचार्य ने केंद्रीय मंत्री जितन मांझी के इंडिया गठबंधन पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले जितन मांझी को बताना चाहिए कि वह कहां जा रहे हैं। उन्हें खुद नहीं पता कि वह कहां रहेंगे और नहीं रहेंगे। उनको बस एक सीट मिल जाए, वह भागकर फिर हमारे पास आ जाएंगे। जीतन राम मांझी को खुद कुछ नहीं पता रहता है। कभी कहते हैं शराब पीना चाहिए, कभी कहते हैं शराब नहीं पीना चाहिए। उन्हें खुद कुछ याद नहीं रहता है। पहले उन्हें यह पता करना चाहिए कि उन्हें क्या बोलना चाहिए। वहीं सीएम नीतीश कुमार कल एक सीट देंगे तो हमारे पास भागकर आएंगे। उन्हें पैसे का माल और सिर्फ सत्ता चाहिए; सत्ता जहां जाएगी, वह वहां जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---