दल बदल की बात कही
इस बीच जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल दोनों ही मजबूती के साथ मुखर होकर भाजपा और एनडीए सरकार के खिलाफ खड़े हैं। इस बीच राजनीतिक रणनीतिकार और रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर (PK)ने चौंकाने वाला बयान दिया है।प्रशांत किशोर ने अपने ताजा बयान में कहा है कि बिहार में जो आज राजनीतिक व्यवस्था है वह अगले चुनाव (लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनान) में भी हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इस बयान के बाद अंदरखाने राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ा गई है। उन्होंने आगे कहा है कि भविष्य में कौन सा नेता या कौन सा राजनीतिक दल किधर भागेगा? ये कोई नहीं जानता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में 7 दलों का गठबंधन है, लेकिन आगे भी ऐसा ही रहेगा, यह कहा नहीं जा सकता है।नीतीश कुमार ने गठबंधन क्यों बनाया? इसे समझें
प्रशांत किशोर ने एक उदारण देते हुए बताया कि हमने वर्ष 2015 में गठबंधन बनाया था, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसका नतीजा यह निकला तो भाजपा बुरी तरह हारी और महागठबंधन आसानी से जीत गया। यह सिर्फ 3 दलों को गठबंधन था, जबकि वर्तमान में बिहार में 7 दलों का गठबंधन है। ऐसे में नहीं कहा जा सकता है कि आज की स्थिति भविष्य में भी रहेगी। दरअसल, कुछ समय बाद ही बिहार में लालू और नीतीश अलग हो गए थे।महाराष्ट्र में 40 प्रतिशत सीट खतरे में, दूसरे सर्वे ने भी BJP को किया निराश
डिनर पर मिले थे मोदी-नीतीश
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---