TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bihar: कटिहार में क्यों हो रहा प्रदर्शन? तख्तियां लेकर सड़कों पर बैठा मुस्लिम समुदाय

बिहार के कटिहार शहर में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए हैं। ये लोग सड़क पर तख्तियां लेकर बैठे हैं और वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हुए वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है। यहां वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए हैं। कटिहार शहर की खास सड़कों पर नौजवान कमिटी के बैनर तले लोगों की भारी भीड़ ने नए वक्फ कानून का जोरदार विरोध किया और मार्च निकाला।

मुसलमानों के अधिकारों का हनन

सड़कों पर उतरें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सरकार से एकजुट होकर इस कानून को वापस लेने की मांग की, साथ ही इसे काला कानून बताया। जानकारी के अनुसार, शहर के चौधरी मोहल्ला से निकलकर यह जुलूस शहीद चौक तक पहुंचा, जहां एक सभा हुई। यहां सभी लोगों ने वक्फ संशोधन बिल 2025 को काला कानून बताते हुए मुसलमानों के अधिकारों का हनन बताया।

लगाए सरकार के खिलाफ नारे

इतना ही नहीं, सभी प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर सड़क पर बैठ गए और नए कानून के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद जिला नौजवान कमिटी के सदस्यों ने शहर के थाना प्रभारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है। यह भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका; मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट बता दें कि वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को भी बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला था। इस जुलूस में राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव भी शामिल हुए थे।


Topics:

---विज्ञापन---