Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पूर्व IPS आनंद मिश्रा समेत कई बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, पाला बदलते ही राहुल-तेजस्वी पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने जन सुराज छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके साथ सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि, इंजीनियर अवधेश सिंह और आशुतोष कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की मौजूदगी में इन नेताओं का स्वागत किया गया।

बिहार बीजेपी में शामिल हुए कई नेता

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। नेताओं के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने जन सुराज को अलविदा कहकर बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है। इसके साथ ही सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि, इंजीनियर अवधेश सिंह और आशुतोष कुमार समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में ये नेता पार्टी में शामिल हुए हैं।

जातीय समीकरण साधने की कोशिश

भाजपा ने इसके जरिए समीकरण साधने के साथ-साथ भूमिहार-ब्राह्मण वोटरों को एकजुट करने की कोशिश की है। बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि अब तीन बड़े कुशवाहा नेता सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा और वे स्वयं, तीनों एनडीए में हैं, इसलिए कुशवाहा समाज का वोट बिखरने वाला नहीं है। यह संदेश भाजपा की चुनावी रणनीति में सामाजिक समीकरण की अहमियत को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

बीजेपी में शामिल होते ही राहुल-तेजस्वी पर हमला

नागमणि ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वे अब उम्र के इस पड़ाव पर पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता देश को गुमराह कर रहे हैं। आनंद मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल पार्टी को मजबूत करना है, वे टिकट के आकांक्षी नहीं हैं।

---विज्ञापन---

आशुतोष कुमार ने नब्बे के दशक की जातीय हिंसा और नक्सलवाद के दौर को याद करते हुए कहा कि भाजपा ही वह ताकत है जिसने राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों को चुनौती दी। सुचित्रा सिन्हा ने भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी ज्वॉइन करने की बात कही।

भाजपा नेतृत्व का स्वागत

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह दिन भाजपा परिवार के लिए ऊर्जा और नए संकल्प का प्रतीक है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नागमणि के लंबे राजनीतिक अनुभव, सुचित्रा सिन्हा के मंत्री पद के कार्यकाल और अन्य नेताओं के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी मौजूदगी से भाजपा और भी सशक्त होगी।

यह भी पढ़ें : कौन हैं पूर्व IPS आनंद मिश्रा, जो BJP में होंगे शामिल? बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार में बिहार का विकास साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि आज बिहार का बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर और सीता माता मंदिर निर्माण का जिक्र कर भाजपा के सांस्कृतिक एजेंडे को भी दोहराया।


Topics:

---विज्ञापन---