Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

‘दही खाओ, ईनाम जीतो’: पटना में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन, जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स में लगी होड़

पटना में आयोजित अनोखी 'दही खाओ ईनाम जीतो' प्रतियोगिता में तीन मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले बने विजेता. 2011 से चली आ रही इस परंपरा में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा. पढ़िए पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.

आज तक आपने कई प्रतियोगिता देखी होगी लेकिन ऐसा अनोखा प्रतियोगिता कभी नहीं देखी होगा या फिर सुनी होगा-दही खाओ ईनाम जीतो, जी हां इस दही खाओ प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दही खाने वाले विनर होते है.

प्रतियोगिता की समय सीमा तीन मिनट की थी. करीब 1100 लोगों अब अपनी जगह पर बैठ गये है. उनके सामने थाली है जिसमें केवल दही परोसी गई है. प्रतियोगिता के पहले सीटी बजी और जंग की शुरुआत हो गई. इस अनोखी प्रतियोगिता में तीसमार खान की कोई कमी नहीं थी.

---विज्ञापन---

प्रतियोगिता के शुरु होने के साथ ही सभी लोग दही पर दुश्मन के जैसे टूट पड़ते हैं, सभी को 400 ग्राम का पैकेट दिया जाता है जिसके सामने ज्यादा खाली पैकेट होगा वही ईनाम जीतेगा. सभी को केवल और केवल दही दिख रही है. दही खाने में कोई किसी से कम नहीं रहना चाहता है, चाहे उनकी तबीयत ही क्यों ना खराब हो जाये. कई लोगों की तबीयत भी खाने के दौरान खराब हो गई और कुछ देर के लिए वो रुक गये लेकिन फिर उठे और टूट पड़े दही खाने. पुरुष के साथ-साथ महिलाएं और लड़कियां भी किसी से कम नहीं दिख रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें; नीट छात्रा मौत मामला, शम्भू गर्ल्स हॉस्टल की भूमिका संदिग्ध, कैमरों के बावजूद कोई फुटेज नहीं

आयोजक हाथों में स्टॉप वॉच लेकर समय की गिनती कर रहे हैं. सभी लोग अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ने में लगे है. कोई तीन किलो तो कोई चार किलो 200 ग्राम दही खाकर अपने नाम ईनाम कर लिया.

आयोजन का मकसद पुरानी परंपरा को जिंदा रखना है. 2011 से लगातार यह प्रतियोगिता हो रहा है. .. मकसद एक है साथ मिल बैठना … एक फन है सबके लिए … उन्हें सैलूट है जो सबसे ज्यादा दही खाते है.

यह भी पढ़ें;‘दही-चूड़ा’ ने घुलाई लालू परिवार में मिठास, बड़े बेटे तेज प्रताप के द्वार खुद पहुंचे लालू यादव


Topics:

---विज्ञापन---