TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

CM नीतीश कुमार ने आपातकालीन संचालन केंद्र का किया उद्घाटन, अनूठे डिवाइस से लोगों को मिलेगी मदद

CM Nitish Kumar: आईआईटी पटना की मदद से एक अलर्टिंग डिवाइस विकसित किया गया है। जिससे किसी भी इमरजेंसी में अलर्ट मिल जाएगा।

नीतीश कुमार
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सरदार पटेल भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके साथ ही निर्णय समर्थन प्रणाली का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे। उन्होंने सीएम को बताया कि इस व्यवस्था से सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से एक साथ त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा।

विभागों के बीच बेहतर समन्वय होगा

निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा की स्थिति में विभागों के बीच बेहतर समन्वय भी होगा। इसके साथ ही संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों को बेहतर किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्य पर खुशी जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ऑफिस गए। उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने प्रस्तुतीकरण दिया।

आईआईटी पटना के सहयोग से विकसित किया अलर्टिंग डिवाइस 

उन्होंने बताया कि आईआईटी पटना के सहयोग से एक अलर्टिंग डिवाइस विकसित किया गया है। इस अनूठे डिवाइस को खेत में कार्य करने वाले मजदूर पहन सकेंगे। इसे पहनते ही 30 मिनट पहले उन्हें आपदा की सूचना मिलने लगेगी। जिससे वे सतर्क हो जाएंगे। खास बात यह है कि यह डिवाइस शरीर की ऊर्जा से ही चार्ज हो जाएगा। डिवाइस बिहार मौसम सेवा केन्द्र के सहयोग से सिर्फ वज्रपात ही नहीं बल्कि बाढ़, लू और शीतलहर के समय में भी यह पूर्व चेतावनी देगा। यह डिवाइस पेंडेंट की शक्ल का होगा। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग आपदा कार्यों को बेहतर ढंग से निष्पादित कर रहा है। नई टेक्नोलॉजी के संबंध में लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब हम केंद्रीय कृषि मंत्री थे, उस दौरान हमने आपदा प्रबंधन के कार्यों की शुरुआत कराई थी। ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की किस बात को ‘फालतू’ बता गए नीतीश? तेजस्वी पर भी साधा निशाना


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.