CBI Raid In Hajipur: बिहार के हाजीपुर में CBI ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर और दो निजी कर्मियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. CBI ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत भी बरामद कर ली है.
सूत्रों के मुताबिक झारखंड की एक कंपनी को बिहार में निर्माण कार्यों का ठेका दिया गया था. इससे संबंधित कार्य मोतिहारी के सुगौली से लेकर अररिया जिला तक चल रहा है. इस कार्य से जुड़े मामले में संबंधित अधिकारियों को घूस की रकम दी जानी थी. बरामद करीब एक करोड़ रुपये आठ विभिन्न पैकेटों में रखे गये थे, जिन्हें अलग-अलग अधिकारियों को दिया जाना था. इस संबंध में सीबीआई ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. मामले में कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
---विज्ञापन---
छापेमारी में डिप्टी चीफ इंजीनियर-2 आलोक कुमार, कार्यालय क्लर्क आलोक कुमार दास, कार्यालय के चपरासी मनीक दास समेत संवेदक के दो अन्य लोगों को भी उठाया गया है. कैश की गिनती के लिए सीबीआई ने रात में ही रुपए गिनने की मशीन मौके पर मंगवाई थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कंस्ट्रक्शन विभाग के परिसर में स्थित सभी कार्यालयों की जांच-पड़ताल की.
---विज्ञापन---