पटना: पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की कॉल की। कॉल के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। एयरपोर्ट पर बम होने की खबर से यहां हडकंप मच गया है वहीं बताया जा रहा है कि बम निरोधक जस्ता की टीम जांच में जुटी हुई है।
इससे पहले आज दिल्ली के ‘द इंडियन पब्लिक स्कूल’ परिसर में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।