TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Teghra Vidhan Sabha Seat: तेघरा सीट पर 2020 में JDU ने किया हार का सामना, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रहा दबदबा

Teghra Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा। चुनाव से पहले बिहार की तेघरा सीट का चुनावी इतिहास यहां देखें।

Photo Credit-News24GFX

Bihar Chunav 2025 Teghra Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक तेघरा सीट भी है, जो बिहार के बेगूसराय जिले का एक उपमंडल है। 2020 में इस सीट से CPI को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक तेघरा से जीत मिल चुकी है?

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजयी उम्मीदवार

---विज्ञापन---

राम रतन सिंह
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
85,229 वोट मिले
वोट लीड- 47,979
वोट शेयर- 49.80 फीसदी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Mohiuddinnagar Vidhan Sabha Seat: कांग्रेस और RJD का बना गढ़… मोहिउद्दीननगर सीट पर कौन सी पार्टियां होंगी आमने-सामने?

रनर अप उम्मीदवार

बीरेंद्र कुमार
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
37,250 वोट मिले
वोट शेयर- 21.77 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

ललन कुमार
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
29,936 वोट मिले
वोट शेयर- 17.49 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Cheria Bariarpur Vidhan Sabha Seat: इस सीट पर बदलती रही सत्ता… चेरिया बरियारपुर का दिलचस्प रहा चुनावी सफर

तेघरा में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?

तेघरा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का दबदबा रहा है। पार्टी को 2005 के चुनाव में 10वीं जीत मिली थी। जीत का ये सिलसिला 1962 से शुरू हुआ, जो आज तक बरकरार है। इस सीट पर 1952 और 1957 में कांग्रेस भी जीत हासिल कर चुकी है। इस बार फिर से तेघरा सीट पर सभी पार्टियां अपनी जीत की कोशिश करेंगी।

तेघरा में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?

तेघरा के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो यहां पर 2020 के विधानसभा चुनाव में 2,85,190 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। जिनमें अनुसूचित जाति के कुल वोटर्स 10.78 फीसदी बताए गए। वहीं, मुस्लिम समुदाय के वोटर्स 13.3 फीसदी तक बताए गए हैं। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव तक वोटर्स की संख्या बढ़कर 3,05,595 तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Rosera (SC) Vidhan Sabha Seat: साल 2020 में आया भाजपा का राज… कांग्रेस को मिली 5 बार जीत, जानिए रोसरा सीट का इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---