TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Rajnagar (SC) Vidhan Sabha Seat, राजनगर: 2020 का चुनाव रहा पासवान vs पासवान… BJP को लगातार मिली बढ़त

Rajnagar (SC) Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है। 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले बिहार की राजनगर (एससी) सीट का चुनावी इतिहास देख लेते हैं।

Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Rajnagar (SC) Vidhan Sabha Seat: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है। इसके लिए नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में मतदान किया जाएगा। चुनाव के ऐलान के साथ ही बिहार में नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। 2025 के चुनाव में सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं। चुनाव से पहले बिहार की राजनगर (एससी) सीट का चुनावी इतिहास जान लीजिए। इस सीट पर पिछली बार BJP उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। जानिए इससे पहले कौन सी पार्टियों को इस सीट पर जीत मिल चुकी है।

2020 में क्या रहे चुनाव के नतीजे?

राजनगर (एससी) पर विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के हक में आए थे। उस समय BJP ने उम्मीदवार के तौर पर डॉ. रामप्रीत पासवान को मैदान में उतारा था। उनको 89,459 वोट मिले थे। वहीं, पासवान का मुकाबला दूसरे पासवान के साथ था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Kalyanpur Vidhan Sabha Seat, कल्याणपुर: JDU उम्मीदवार को 1193 वोटों से मिली थी जीत, इस बार किसकी झोली में जाएगी कल्याणपुर सीट?

---विज्ञापन---

यानी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ से उम्मीदवार रामावतार पासवान थे, जिन्हें 70,338 वोट मिले थे। भाजपा को इस सीट पर जीत 19,121 वोटों के साथ मिली थी। इसके पहले भी भाजपा के उम्मीदवार ने ही ये सीट जीती थी।

भाजपा-JDU के बीच मुकाबला

साल 2010 के चुनाव में राजद के रामलखन राम रमण को जीत मिली थी। उन्होंने BJP के उम्मीदवार रामप्रीत पासवान को शिकस्त दी थी। 2014 में फिर से उपचुनाव किया गया, जिसमें राजद के राम अवतार पासवान को जीत मिली, इस बार भी BJP ने रामप्रीत पासवान को उम्मीदवार बनाया था।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Kesaria Vidhan Sabha Seat, केसरिया सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला, क्या फिर से चमकेगी NDA की किस्मत ?


Topics:

---विज्ञापन---