Bihar Chunav 2025 Marhaura Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक मढ़ौरा सीट भी है, जो बिहार के सारण जिले का उपमंडल है। 2020 में इस सीट से राजद के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक मढ़ौरा से जीत मिल चुकी है?
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
विजयी उम्मीदवार
---विज्ञापन---
जितेंद्र कुमार रे
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
59,812 वोट मिले
वोट लीड- 11,385
वोट शेयर- 39.44 फीसदी
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: जब BJP ने लालू यादव पर किया था भरोसा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया किस्सा
रनर अप उम्मीदवार
अल्ताफ आलम
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
48,427 वोट मिले
वोट शेयर- 31.93 फीसदी
तीसरे नंबर के उम्मीदवार
विनय कुमार
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
6,550 वोट मिले
वोट शेयर- 4.32 फीसदी
मढ़ौरा में किस पार्टी को कितनी बार मिली जीत?
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में की गई। इसे शुरुआत में कांग्रेस का गढ़ कहा जाने लगा था। हाल के दशकों में यहां पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दबदबा देखने को मिला है। एक तरफ कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल की। वहीं, दूसरी तरफ RJD को 4 बार ये सीट मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले ही बिहार चुनाव से बाहर हुए 467 प्रत्याशी, महागठबंधन-NDA को लगा करारा झटका
इसमें पिछली 3 बार से JDU ये सीट अपने नाम करती आ रही है। इसके अलावा, यहां पर जिन पार्टियों को जीत मिल चुकी है, उनमें संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी और जनता दल का नाम भी शामिल है।
मढ़ौरा में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स हैं?
मढ़ौरा के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 2,67,925 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। जिनमें से 38,313 मुस्लिम वोटर्स हैं और 30,436 अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए। इसके अलावा, इन वोटर्स की संख्या लोकसभा चुनाव 2024 में 2,85,665 तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: उम्मीदवारी रद्द हुई तो मीडिया के सामने रो पड़ीं RJD नेता श्वेता सुमन, बोलीं – अब मैं अदालत जाउंगी