TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Manihari (ST) Vidhan Sabha Seat: मनिहारी में कांग्रेस vs जेडीयू… 2025 में फिर से आमने सामने होंगी दोनों पार्टियां?

Manihari (ST) Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को हो जाएगा। चुनाव से पहले बिहार की मनिहारी (एसटी) सीट का चुनावी इतिहास यहां देखें।

Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Manihari (ST) Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक मनिहारी (एसटी) सीट भी है, जो कटिहार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2020 में इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक मनिहारी (एसटी) से जीत मिल चुकी है?

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजयी उम्मीदवार

---विज्ञापन---

मनोहर प्रसाद सिंह
पार्टी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
83,032 वोट मिले
वोट लीड- 21,209
वोट शेयर- 45.81 फीसदी

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Amour Vidhan Sabha Seat: अमौर में कांग्रेस को 8 बार जीत, मुस्लिम उम्मीदवारों को ही चुनती है जनता, जानिए सीट का इतिहास

रनर अप उम्मीदवार

शंभू कुमार सुमन
पार्टी- जनता दल (यूनाइटेड)
61,823 वोट मिले
वोट शेयर- 34.11 फीसदी

तीसरे नंबर के उम्मीदवार

अनिल कुमार उरांव
पार्टी- लोक जन शक्ति पार्टी
20,441 वोट मिले
वोट शेयर- 11.28 फीसदी

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Baisi Vidhan Sabha Seat: बैसी में BJP vs AIMIM… विनोद यादव के बजाय जनता की पसंद बने रुकनुद्दीन अहमद

कौन सी पार्टियों को मिली जीत?

इस सीट को 2008 में परिसीमन के बाद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया। मनिहारी में 1951 में स्थापना के बाद से कुल 17 बार विधानसभा चुनाव किए जा चुके हैं। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी को 7 बार जीत हासिल हुई है। वहीं, कई समाजवादी दलों को 10 बार जीत मिल चुकी है। समाजवादी नेता युवराज को लगातार 4 बार जीत मिली, जिसमें उन्होंने 3 बार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और एक बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था।

मनिहारी (एसटी) में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स?

मनिहारी (एसटी) के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 2,87,266 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। इसमें 1,11,746 मुस्लिम वोटर्स और 37,258 अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए। इसके अलावा, 20,970 अनुसूचित जनजाति के वोटर्स 5,400 रहे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 58 साल में कितना बदला राजनीतिक गठबंधन का चरित्र?


Topics:

---विज्ञापन---