Bihar Chunav 2025 Hayaghat Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक हायाघाट सीट भी है, जो बिहार के दरभंगा जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। 2020 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक हायाघाट से जीत मिल चुकी है?
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
विजयी उम्मीदवार
---विज्ञापन---
राम चंद्र प्रसाद
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
67,030 वोट मिले
वोट लीड- 10,252
वोट शेयर- 46.86 फीसदी
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में मनी पावर और फ्रीबीज को लेकर सख्त चुनाव आयोग, प्रवर्तन एजेंसियों को दिए निर्देश
रनर अप उम्मीदवार
भोला यादव
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
56,778 वोट मिले
वोट शेयर- 39.69 फीसदी
तीसरे नंबर के उम्मीदवार
अब्दुस सलाम खान
पार्टी- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) (जन अधिकार पार्टी) (लोकतांत्रिक)
4,898 वोट मिले
वोट शेयर- 3.42 फीसदी
ये भी पढ़ें: हार चुनाव के लिए JDU की पहली लिस्ट जारी, 57 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें किसे-कहां से मिला टिकट?
कौन सी पार्टी को मिली कितनी बार जीत?
हायाघाट का चुनावी सफर काफी दिलचस्प रहा है। यहां पर भी शुरुआती चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनता की पहली पसंद बनी। 1967 से 1972 तक लगातार 3 बार पार्टी को जीत मिली। इसके बाद जनता का रुझान राजद की तरफ दिखा, जिसमें हरिनंदन यादव ने को 2 बार जीत दिलाई। इसके अलावा, 2010 में भाजपा और 2015 में JDU को जीत मिली। इस दौरान दोनों बार अलग-अलग पार्टी से अमरनाथ गामी को जीत मिली। 2025 में इस सीट पर फिर तगड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
हायाघाट में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स?
हायाघाट के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 2,42,053 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। इसमें 41,875 मुस्लिम वोटर्स और 40,713 अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए। वहीं, यादव मतदाताओं की संख्या 29,046 वोटर्स दर्ज की गई। ये वोटर्स लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 2,55,322 तक हो गए थे।
ये भी पढ़ें: चिराग की महुआ सीट छोड़ने के लिए उपेंद्र कुशवाहा राजी? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये ऑफर