Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP strategy: बिहार के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हलचल तेज है. फिलहाल पॉलिटिकल पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटी हैं. पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। जिससे NDA गठबंधन की और मजबूती मिल सके.
अमित शाह ने पार्टी नेताओं को ‘ट्रिपल M’ का फॉर्मूला दिया. ट्रिपल M यानी महिला, मोदी और मंदिर. उन्होंने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर महिला तक पहुंचना होगा और एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी होगी. बता दें 24 सितंबर को ही बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रदेश में बिहार भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था.
---विज्ञापन---
अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जहां अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में चुनाव हो सकते हैं. फिलहाल चुनाव आयोग मतदाता सूची से फाइनल कर रही है, बताया जा रहा है कि ये सूची 30 सितंबर तक आ जाएगी, जिसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि चुनाव दो चरण में करवाए जा सकते हैं.
---विज्ञापन---
बीजेपी बूथ स्तरीय संगठन को कर रही मजबूत
बीजेपी की चुनावी रणनीति की बात करें तो गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में विपक्षी दलों को शिकस्त देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बैठक में अमित शाह ने चुनावों के लिए बूथ-स्तरीय संगठन को मजबूत करने, वोटरों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार और स्थानीय मुद्दों पर फोकस रहने पर जोर दिया.
विपक्षी दलों को मात देने के लिए अमित शाह ने बनाई ये रणनीति
सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान की तरफ से कार्यकर्ताओं को एनडीए सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों जैसे बुनियादी ढांचे का विकास, महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण के प्रचार के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने और रोजगार देने जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा जो विपक्षी दलों के प्रमुख आरोपों का जवाब होंगे.
4 करोड़ मतदाता करेंगे राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला
जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 4 करोड़ से अधिक मतदाता भाग लेंगे. बीजेपी ने 2020 विधानसभा चुनाव में कुल 74 सीटों से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी नेताओं का दावा है कि वह NDA दलों के साथ इस बार करीब 200 से अधिक सीटों पर अपना परचम लहराएगी. बहरहाल बिहार की सियासत इन दिनों अपनी नई दिशा की तरफ पूरी ऊर्जा के साथ चल रही है. चुनावों में कौन विजय रथ पर सवार होगा और किसे शिकस्त मिलेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा? फिलहाल पटना की सड़कें चुनावी रंग में रंगने लगी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार समेत 3 राज्यों के लिए बीजेपी का बड़ा ऐलान, नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी