TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बिहार में 17 लोगों से भरी नाव डूबी, 6 श्रद्धालु हुए लापता, गंगा दशहरे पर स्नान करने जा रहे थे

Boat Drowned Into River: गंगा दशहरे पर लोग स्नान करने के लिए जा रहे थे, लेकिन नदी के तेज बहाव से नाव पलट गई। हालांकि कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन कुछ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

नदी में डूबे लोगों की तलाश करते गोताखोर।
सौरव कुमार, पटना Bihar River Boat Drowning Accident: बिहार में आज बड़ा हादसा हुआ है। पटना जिले में बाढ़ से सटे इलाके में उमानाथ घाट पर 17 लोगों से भरी नाव डूब गई है। नाव में सवार लोग गंगा दशहरे के मौके पर स्नान करने के लिए जा रहे थे, लेकिन बाढ़ वाले पानी के बहाव में फंस कर हादसे का शिकार हो गए। 11 श्रद्धालु तैरकर बाहर आ गए, लेकिन 6 श्रद्धालु लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग नदी पर जुट गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव अभियान चलाने के लिए गोताखोरों को बुलाया, जो नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते लापता लोगों के परिजनों में भी हड़कंप मच गया है।  


Topics:

---विज्ञापन---