TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘भुलाए नाही भूले हमको, ऊ काला..’, जेडीयू ने पोस्टर से आरजेडी सुप्रीमो लालू पर कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पोस्टर वार ने रफ्तार पकड़ ली है। पटना में लगे नए पोस्टरों में QR कोड दिया गया, जिसे स्कैन करने पर लालू यादव के शासनकाल की पोल खोलने वाली वेबसाइट खुलती है, साथ में एक भोजपुरी गाना भी बजता है।

Bihar poster war
रिपोर्ट सौरभ कुमार: इस साल के अंत में यानी अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने संभावित हैं। अभी से ही वहां चुनावी माहौल बनने लगा है और बिहार में पोस्टर वार जारी हो गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि वहां पर पोस्टर वार चल रहा हो इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। चुनाव से पहले ही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है जिसमें लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की पोल खोली गई है।

पोस्टर में स्कैनर भी लगा

बिहार कुशासन, अत्याचार और जंगलराज के लिए फेमस है। अब साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर बिहार की राजनीति में पोस्टर वार लगातार जारी है। पटना के अलग-अलग इलाकों में नए पोस्टर देखने को मिले हैं। जिनमें इस बार एक खास बात यह रही कि पोस्टरों पर QR कोड लगाया गया है। इस QR कोड स्कैन करने पर एक वेबसाइट bhuleganahibihar.com खुलती है। यह भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान से आगे निकली बिहार की प्रगति, पति की सुपारी के लिए ऐसे जुटाए पैसे

QR कोड से राजद सरकार पर वार

बिहार में हो रहे पोस्टर वार में जो QR कोड दिया गया है उसे स्कैन करने पर राजद सरकार के कथित कुशासन और लालू यादव के कार्यकाल पर सवाल उठाती है। नए पोस्टरों में दिए गए QR कोड को स्कैन करने पर लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप यादव की तस्वीर लगी है। वेबसाइट का मुख्य संदेश है: 'जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार'। [videopress Gw6mp9nD]

वेबसाइट पर बजता है ये गाना

वेबसाइट खुलने पर एक खास गाना भी बजता है जो भोजपुरी भाषा में बजता है। इसके बोल कुछ इस तरह से हैं- 'भुलाए नाही भूले हमको, ऊ काला दिन ऊ रतिया। बताड़ लालू जी हमपे, जुलम काहे किया।' इस गीत के माध्यम से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के शासनकाल पर वार किया गया है। साथ ही परिवारवाद के आरोप भी लगाए गए हैं। यह भी पढ़ें: जिंदा पत्नी का श्राद्ध करने के बाद बोला पति, प्रेमी संग भागी वो-मेरे लिए मर गई


Topics:

---विज्ञापन---