Women Police Will Drive Police Station Vehicles: महिलाएं हर क्षेत्र में आगे जा रही हैं। खबर बिहार से है। जहां बिहार पुलिस में महिलाएं भी शामिल हो रही है। जो कि हर किसी के लिए प्रेरणा का विषय है। बिहार पुलिस में महिलाएं सिर्फ बंदूक ही नहीं गाड़ी की स्टेरिंग भी पकड़ेंगी। दरअसल अब अपराधियों को पकड़ने के लिए सिर्फ पुरुष पुलिस ड्राइवर ही नहीं महिला पुलिस ड्राइवर भी पुलिस वाहन चला कर जाएगी। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 847 ड्राइवर कांस्टेबल रिक्रूटमेंट और इनकी ट्रेनिंग नहीं हो पाया थी। इन सभी की ट्रेनिंग 27 नबम्बर 2023 से शुरू होगी। गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग सभी महिलाओं को नाथ नगर में दी जाएगी।
एडीजी बिहारपुलिस मुख्यालय जितेंद सिंह गंगवार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बुनियादी प्रशिक्षण के तहत सभी महिला ड्राइवर की ट्रेनिंग 6 महीने की होगी। मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पिछले वर्ष की ट्रेनिंग में असफल रहे अभ्यार्थियों के लिए यह विशेष व्यवस्था की जा रही है। उनके लिए भी ट्रेनिंग कोर्स का चयन किया गया है । जो 27 नवंबर से प्रारंभ होगा। जिसमे 10 महिला सिपाहियों को भी ड्राइविंग का प्रशिक्षण होगा।