TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सोने की कर रहे थे तस्करी, कस्टम विभाग ने 3 यात्रियों को पकड़ा

सौरव कुमार, पटना: पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6e921 से सफर करके आए 3 यात्रियों को कस्टम विभाग ने धर दबोचा। गुरुवार को गोल्ड के साथ दोपहर पटना के सुरक्षा कर्मियों ने उनकी एक्टिविटी के आधार पर पकड़ा। वह तस्करी के सोना के साथ पटना 1 बजे पहुंचे थे। दिल्ली के रहने […]

gold smuggling
सौरव कुमार, पटना: पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6e921 से सफर करके आए 3 यात्रियों को कस्टम विभाग ने धर दबोचा। गुरुवार को गोल्ड के साथ दोपहर पटना के सुरक्षा कर्मियों ने उनकी एक्टिविटी के आधार पर पकड़ा। वह तस्करी के सोना के साथ पटना 1 बजे पहुंचे थे।

दिल्ली के रहने वाले हैं आरोपी

तस्कर का नाम मोहम्मद आरिफ, अरुण कुमार और हितेश जैन है। इसमें अरुण कुमार स्वरूप नगर दिल्ली का रहना वाला है। वहीं हितेश जैन जवाहर नगर दिल्ली का रहना वाला है। मोहम्मद आरिफ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। ये लोग अहमदाबाद से सोना तस्करी करके पटना ला रहे थे। जहां कस्टम विभाग की टीम ने इन्हें धर दबोचा। फिलहाल कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

डेढ़ किलो सोने की छड़ बरामद

सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार अवैध रूप से ये लोग सोना लेकर पटना एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इनके पास से डेढ़ किलो सोना का छड़ बरामद किया गया है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर पूछताछ कर रही है।


Topics: