TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बिहार के सरकारी टीचरों को शिक्षा विभाग का नया फरमान; डायरी में बताना होगा- क्या पढ़ा और क्या पढ़ाएंगे

New Rules For Bihar Govt Teachers: बिहार के स्कूलों में अब नई व्यवस्था के तहत छात्रों की तरह ही टीचर्स की भी डायरी बनवाई जाएगी।

New Rules For Bihar Govt Teachers: बिहार के स्कूलों में अब छात्रों के साथ-साथ टीचर्स पर भी सख्ती की जाएगी। छात्रों की तरह ही टीचर्स की भी डायरी बनाई जाएगी। इस डायरी में टीचर्स को बताना होगा कि उन्होंने विद्यार्थियों को क्या पढ़ाया और आगे क्या पढ़ाएंगे। इस नियम के साथ बिहार के सरकारी स्कूलों में एक ये नई व्यवस्था शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था को लेकर बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को निर्देश भी दे दिया है। इसके इलावा भी राज्य के सरकारी स्कूलों में कई और बदलाव किए गए हैं।

सरकारी स्कूलों में लागू हुई नई व्यवस्था

नई व्यवस्था के तहत अब स्कूल के हेडमास्टरों के पास भी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की पावर होगी। स्कूल के हेडमास्टर भी अब अनुशंसा के आधार पर शिक्षकों का पंचायत से लेकर प्रखंड तक बदल सकते हैं। शिक्षा विभाग की ये नई व्यवस्था BHSC, सक्षमता और नियमित शिक्षकों पर लागू होगी। फिलहाल, नियोजित शिक्षक इस व्यवस्था के बाहर रहेंगे। नियोजित शिक्षकों पर नई व्यवस्था के नियम लागू नहीं होंगे। यह भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल में नीतीश सरकार ने पेश किया 32,507 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट; जानें कहां करेंगे कितना खर्च

टीचर्स को बनानी होगी डायरी

अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार, इस व्यवस्था के तहत सभी टीचर्स को अलग से एक डायरी मिलेगी। इस डायरी में उन्हें हर दिन अपनी क्लास का विवरण देना होगा। इस डायरी में टीचर्स को बताना होगा कि उन्होंने आज कौन सी क्लास को कौन सा विषय पढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताना होगा कि वह अगले दिन छात्रों को क्या पढ़ाएंगे। वहीं हर दिन स्कूल के हेडमास्टर इस डायरी को वेरीफाई करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---