Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिहार के पटना में भीषण अग्निकांड; धू-धू कर होटल जला, काले धुएं का गुबार देख लोगों का दिल दहला

Massive Fire in Hotel: अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। फिर पूरा होटल धू-धू कर जलने लगा। भीषण अग्निकांड बिहार में पटना जंक्शन के पास हुआ। होटल मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।

Bihar Patna Hotel Fire
Bihar Patna Junction Fire Accident: बिहार में आज सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि पूरा होटल धू-धू कर जला। वहीं आसमान में काले धुएं का गुबार देख लोगों के दिल दहल गए। हादसास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन एक घंटे में होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह अग्निकांड पाल होटल से 700 मीटर दूर फ्रेजर रोड पर हुआ। मारवाड़ी वासा बिहार के मशहूर और प्रतिष्ठित मारवाड़ी आवास होटलों में शामिल है। वहीं होटल में आग लगने से उसके आस-पास खुले बैंक और अन्य दफ्तरों में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।   खबर अपडेट होगी...


Topics:

---विज्ञापन---