Bihar Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक करेगा. उसके बाद शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की. चर्चा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
बिहार की 243 सीटों पर होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में प्रस्तावित हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लग जाएगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बीच राजनीतिक दल चुनाव प्रचार करेंगे और नवंबर में चुनाव मतदान होगा. क्योंकि बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले खत्म की जाएगी. इस बार मतदान 2 फेज में होने की उम्मीद है.
---विज्ञापन---
बिहार में कब होगी वोटिंग? चुनाव आयोग ने बताया पोलिंग बूथ से लेकर काउंटिग तक का पूरा प्लान
---विज्ञापन---
बिहार के चुनावी रण में हैं ये पार्टियां
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रण में मुख्य मुकाबला नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेतृत्व वाले NDA और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच देखने को मिलेगा. इनके अलावा चुनावी रण में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी किस्मत आजमाएंगी. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी.
बिहार विधानसा की वर्तमान स्थिति
बता दें कि वर्तमान में बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. NDA गठबंधन ने विधानसभा चुनाव 2020 में 131 सीटें जीती थीं, जिनमें से BJP को 80, JDU को 45 और अन्य दलों को 6 सीटें मिली थीं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 111 सीटें मिली थीं, जिनमें से RJD ने 75, कांग्रेस ने 19 और अन्य दलों ने 17 सीटें जीती थीं.
बिहार की वोटर लिस्ट हुई अपडेट
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव कराने से पहले चुनाव आयोग ने बिहार की वोटर लिस्ट अपडेट की थी. इसके लिए बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया गया, जो 24 जून 2025 को शुरू हुआ था. 1 अगस्त 2025 को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई थी और 30 सितंबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई थी. SIR के बाद बिहार में 7.42 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें 3.85 करोड़ पुरुष, 3.56 करोड़ महिलाएं और बाकी अन्य वोटर्स हैं.