Bihar Crime News: बिहार के छपरा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। सुबह सुबह ताबड़फोड़ फायरिंग से छपरा में सनसनी फैल गई। नामी वकील और उसके बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। इस वारदात को दो बाइक पर आए पांच हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया। वारदात के बाद अपराधी भागने में कामयाब हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पिता को एक और बेटे को तीन गोलियां लगीं
मरने वाले वकीलों की पहचान 70 साल के राम अयोध्या प्रसाद यादव और उसके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के तौर पर हुई है। दोनों बाप-बेटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि रमन अयोध्या प्रसाद यादव को एक गोली लगी है, जबकि उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव को तीन गोली लगी है। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल मामले की पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, वे दोनों सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे कि तभी अपराधियों ने दुदहिया पुल के पास इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, घटना के मामले में फिलहाल कोई भी जानकारी साफ नहीं हो पा रही है। वही, अस्पताल में कोर्ट के पीपी समेत वकीलों का हुजूम उमड़ गया है। वहीं, पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है।