बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान ल्तानगंज निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय जितेंद्र चाय पीकर घर लौट रहे थे।
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
रविवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय जितेंद्र घर की तरफ जा रहे थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद ईस्ट एसपी परिचय कुमार तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी ने बताया कि मृतक पेशे से वकील थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रेक्टिस नहीं कर रहे थे। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
चाय पीकर लाैट रहे थे घर
एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि जितेंद्र कुमार रोजाना बाहर चाय पीने जाते थे। घटना के समय भी वह चाय पीने बाहर गए थे। जब वह वहां से वापस लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। एसपी ने बताया कि मौके से तीन खाली खोखे बरामद किए गए हैं।
पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच
एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी समेत तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
एक सप्ताह में तीन लोगों का मर्डर
पिछले करीब एक सप्ताह में पटना में यह तीसरी मर्डर की घटना है। इससे पहले बदमाशों ने गोपाल खेमका और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजधानी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने नीतीश सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। विपक्षी दल भी बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।