TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

EXCLUSIVE: ‘अपराधमुक्त बिहार चाहती है जनता’, मोकामा मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, मांगा 20 साल का हिसाब

तेजस्वी कहते हैं कि 20 साल में भी इन लोगों ने कोई स्थिति नहीं सुधारी तो अब हमें लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब उस योग्य नहीं रह गए. उम्र का असर दिखने लगा है.

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने संकल्प या घोषणा पत्र के तौर पर प्रदेश की जनता के सामने अपने सारे वादों का पिटारा खोलकर रख दिया है. बिहार चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने हर घर से एक युवा को सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. अब बिहार की जनता से किए अपने कई वादों को लेकर तेजस्वी यादव ने News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद से एक खास बातचीत की और चुनाव जीतने के बाद के प्लान पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने साधा PM मोदी पर निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं को सरकारी नौकरी, महिला डिप्टी सीएम और वर्तमान की नीतीश सरकार की योजनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने हाल ही में हुए मकोमा हत्याकांड का भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं और 20 साल पहले की बात करते हैं, लेकिन वो इस पर बात नहीं करते कि एनडीए सरकार में बीते दिनों मोकामा में क्या हुआ? जनता अपराधमुक्त बिहार चाहती है, एनडीए के पास 20 साल मौका था लेकिन उन्होंने क्या किया. 20 साल में बिहार को ना ही कारखाने मिले, ना रोजगार, ना एजुकेशन और ना दवाई, यह एक लंबा कार्यकाल होता है.

---विज्ञापन---

https://www.youtube.com/live/-RXeyNclw0s?si=ttZ34p2vnGTW_MDx

'20 साल में नहीं सुधरी हालत तो अब कैसे?'

तेजस्वी आगे कहते हैं कि 20 साल में भी इन लोगों ने कोई स्थिति नहीं सुधारी तो अब हमें लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अब उस योग्य नहीं रह गए. उम्र का असर दिखने लगा है. 14 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य जो है, उनके हाथ में सुरक्षित नहीं है. इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विजन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस के पास विजन, रोडमैप और ब्लूप्रिंट है, लेकिन एनडीए के पास कुछ भी नहीं है. प्रधानमंत्री भी यहां आकर 35 साल पुरानी बात करते हैं, लेकिन 35 मिनट पहले मकोमा में क्या हुआ, उस पर कोई जिक्र नहीं. ना ही वो 70 हजार करोड़ का हिसाब देते हैं और ना ही घोटाले की बात करते हैं.

---विज्ञापन---


Topics: