बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को महागठबंधन की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद सदाकत आश्रम में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि 4 मई को अलायंस में शामिल सभी दलों की जरूरी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में आने वाले चुनावों और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान तेजस्वी यादव समेत सभी नेताओं ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान हमले को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमला दुखद है, घटना पर शोक व्यक्त किया गया, जिसके बाद सबने एक मिनट का मौन रखा। हमले के विरोध में कल शाम को 7 बजे कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा, जिसमें गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। यह मार्च इनकम टैक्स ऑफिस से डॉकबंगला तक निकाला जाएगा। यादव ने आरोप लगाया कि पहलगाम में नौसेना के लेफ्टिनेंट हमले के बाद डेढ़ घंटे तक तड़पते रहे, लेकिन उनकी सुध नहीं ली गई। हमला इंटेलिजेंस फेलियर था, किसी न किसी को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
पुलवामा कांड पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने सरकार पर पुलवामा कांड को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलवामा मामले में क्या हुआ, इस बारे में देश जानना चाह रहा है? जम्मू-कश्मीर में आतंकी बिहार के श्रमिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं, उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? बॉर्डर पार से आतंकवादी भेजे जा रहे हैं, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, सरकार को बताना चाहिए कि घटनाओं को प्लानिंग कब और कैसे की गई है?
पूरा विपक्ष एकजुट
तेजस्वी ने कहा कि आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर आतंकवाद का खात्मा चाहता है। सरकार को बताने की जरूरत है कि आतंकवादी हमले को अंजाम देकर कैसे फरार होने में कामयाब रहे? पीएम के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि अब तक कई हमलों में लोग मारे जा चुके हैं। देश ने बहुत जवान खोए हैं। राजद को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि उनकी मनोदशा का सबको पता है। सीएम फेस को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जो सीएम का दावेदार होगा, वो बाद में भी रहेगा। एनडीए में सीएम फेस तय नहीं है, जो चालाक हैं, वे महागठबंधन के दावेदार को जान गए हैं।
यह भी पढ़ें:G7 का इकलौता देश, जिसने पहलगाम आतंकी हमले पर नहीं दिया रिएक्शन; सवालों के घेरे में चुप्पी