TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

‘Bihar के शहीद जवानों के परिजनों को 2 करोड़ मुआवजा मिले’, बोले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष

बिहारः Aimim के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने बयान देते हुए कहा कि नांलदा से BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज सिवान के रामबाबू गुप्ता और हमारे भाई जो शहीद हुए हैं, उन सभी के परिवार को राज सरकार 2 करोड़ रुपये का मुआवजा दे।

Bihar AIMIM state president and MLA Akhtarul Iman
बिहार के Aimim के प्रदेश अध्यक्ष(असदुद्दीन ओवैसी) और विधायक अख्तरुल इमान का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नवादा नालंदा जिले से बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज सिवान के रामबाबू गुप्ता और हमारे भाई जो शहीद हुए हैं उन सभी के परिवार को राज सरकार 2 करोड़ रुपये का मुआवजा दे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इम्तियाज के पार्थिव शरीर आया, उस समय भी मुख्यमंत्री नहीं गए। साथ ही छपरा जिले में अल्पसंख्यक लड़के पर भी बात बोली। मुख्यमंत्री बिहार को किधर ले जाना चाहते हैं बयान देते हुए उन्होंने ये भी कहा कि रामबाबू गुप्ता का जब पार्थिव शरीर आया तो भाजपा जो राष्ट्रवाद कदम बढ़ाती है, उसका कोई भी व्यक्ति वहां नहीं गया। सवाल सीधा है कि आखिर क्यों एक बड़ा सवाल है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इम्तियाज के पार्थिव शरीर जब एयरपोर्ट पर आया, उस समय भी मुख्यमंत्री नहीं गए। एक सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को किधर ले जाना चाहते हैं। अल्पसंख्यक लड़के पर भी दिया बयान बता दें कि बयान में ये भी कहा कि बिहार में छपरा में अल्पसंख्यक लड़के की मॉम लिंचिंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला दर्ज किया गया, उसमें भारतीय न्याय संहिता 103 दो की धाराओं को छोड़ दिया गया। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं, कि मुख्यमंत्री स्वयं इस पूरे मामले पर ध्यान दें और जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।


Topics:

---विज्ञापन---