TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

बिहार में सबसे बड़ी जीत! रिकॉर्ड वोटों से जीते नरेंद्र यादव, JDU की टिकट पर आलम नगर से बने विधायक

बिहार चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें एनडीए गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिला है। बीेजेपी को 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही सबसे छोटी और सबसे बड़ी जीत के कई रिकॉर्ड बने हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

बिहार में आलम नगर सीट से सबसे ज्यादा वोटों से जीते नारायण यादव

Biggest Victory In Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। साथ ही चुनाव परिणाम में कई रिकॉर्ड भी बने। उनमें से एक है सबसे बड़ी जीत। यह रिकॉर्ड भी जेडीयू के नाम रहा। आलम नगर सीट से नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार की सबसे बड़ी जीत हासिल की। नरेंद्र यादव ने आलम नगर से 55,465 वोटों से जीत हासिल की। यह जीत बिहार के सभी 243 विधायकों में से सबसे बड़ी है।

आलम नगर से जेडीयू ने नरेंद्र नारायण यादव को टिकट दिया। वहीं महागठबंधन की तरफ से वीआईपी पार्टी ने नबीन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था। नरेंद्र यादव को 1,38,401 वोट मिले। नबीन को 82,936 वोट मिले। ऐसे में नरेंद्र नारायण ने रिकॉर्ड 55,465 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। इसके अलावा तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के सुबोध कुमार सुमन रहे। उन्हें 8034 वोट मिले।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बीजेपी का ‘स्ट्राइक रेट जादू’, गुजरात के गढ़ से बिहार की मिट्टी तक 85% से 88% की छलांग का राज क्या?

---विज्ञापन---

साल 2020 का परिणाम

प्रत्याशीपार्टीवोट
नरेंद्र नारायण यादव जनता दल (यूनाइटेड)102,517
नवीन कुमारराष्ट्रीय जनता दल (राजद)73,837 

साल 2020 विधानसभा चुनाव में नरेंद्र नारायण यादव को जेडीयू ने टिकट दिया था। तब उनको 102,517 वोट मिले थे। नारायण यादव ने 28,680 वोटों से आलमनगर सीट जीती थी। उस समय उनका वोट शेयर 48.17 फीसदी रहा। साल 1952 में पहले चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की। साल 1957 से 1972 तक यदुनंदन झा और विद्याकर कवि (कांग्रेस) ने 5 बार जीत हासिल की। इसके बाद साल 1977 और 1980, 1985 और 1990 में बीरेन्द्र कुमार सिंह ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने किसे दिया वोट? मुलाकात के बाद बीजेपी के ‘हनुमान’ ने किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---