TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Bihar News: पति,पत्नी और देवर के प्रेम-प्रसंग मामले पर हाई वोल्टेज ड्रामा, 3 साल बाद हुआ विवाद

बिहार के भागलपुर नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में पति-पत्नी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रह रही थी, जब वो वापस आई तो इसपर विवाद बढ़ गया। पढ़ें भागलपुर से निर्भय चौबे की रिपोर्ट...

भागलपुर नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीरबन्ना गांव में पति-पत्नी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मोनी देवी की शादी 17 साल पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव (40) से हुई थी। 4 बच्चों की मां मोनी देवी अपने पति की नशे और मारपीट की आदत से परेशान होकर अपने से 5 साल छोटे फुफेरे देवर संजय कुमार (30) से प्रेम कर बैठी। करीब 3 साल से महिला अपने देवर के साथ दिल्ली जाकर रहने लगी। इस बीच चारों बच्चे अपने पिता के साथ ही गांव में रहते थे।

गांव वापस आने पर हुआ हंगामा

दिल्ली से पत्नी के लौटने के बाद पति ने हंगामा कर दिया। खबर के मुताबिक, रक्षाबंधन के अवसर पर संजय अपने गांव लौटा और कुछ दिन बाद सोमवार की रात महिला भी वापस लौट आई। इसकी जानकारी होते ही पति अपनी मां के साथ बीरबन्ना पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा। चारों बच्चे पिता के साथ रहना चाहते हैं, जबकि महिला के मुताबिक, अब वह अपने प्रेमी संजय के साथ ही रहना चाहती है। वहीं पति के मुताबिक, वह मेरी पत्नी है और वो उसके साथ ही रहेगी। इसके अलावा संजय कुमार के मुताबिक, महिला से इस मसले पर बातचीत होने के बात ही कुछ फैसला हो पाएगा। इस हंगामे के चलते पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

---विज्ञापन---

महिला ने किया ये खुलासा

आपसी बातचीत के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। पति की हरकतों से परेशान होकर महिला ने कहा कि मेरी शादी जबरदस्ती हुई थी। उसका पति नशा कर मारपीट करते हैं। इसके अलावा बच्चों को भी नशे की लत लगवा चुका है। इसलिए उसने देवर से फोन के जरिए बातचीत होती थी। फिर वो प्रेमी के साथ दिल्ली आकर रहने लगी।

---विज्ञापन---

तीन साल से थी देवर के साथ

वहीं, पहले पति ने कहा कि तीन साल पहले पत्नी भाग गई थी। काफी खोजबीन की थी, लेकिन मिली नहीं थी। अब जानकारी मिली कि वह गांव आई है और जिसके बाद मां के साथ यहां उसे लेने आए हैं। वहीं, देवर ने बताया कि महिला उसके साथ रहना चाहती है। वहीं, दोनों मंदिर में शादी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, 1KM पैदल भागकर बचाई जान, क्यों हुआ बवाल?


Topics:

---विज्ञापन---