TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पहले अपहरण, फिर हत्या…अपराधियों ने मक्के के खेत में दफनाया शव, मचा हड़कंप

बिहार के बेगूसराय में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। अपराधियों ने युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को मक्के के खेत में दफना दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

जीवेश तरुण, बेगुसराय: बिहार में अपराध से जुड़ी कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। पुलिस वालों पर हमले की खबर सुनकर लोग हैरान हैं, लेकिन इसी बीच बेगूसराय से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक युवक का पहले अपहरण किया और फिर बाद में पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, शव को एक मक्के के खेत में दफना दिया। युवक 16 मार्च से लापता था। आज उसका शव एक मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया है। परिजनों का कहना है कि युवक का पहले अपहरण किया गया था, उसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर शव को मक्के के खेत में गड्ढा बनाकर दफना दिया गया। युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कहां का है पूरा मामला ?

मक्के के खेत से शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चौधरी टोला के कैथमा बध की है। मृतक युवक की पहचान रामदीरी नकटी टोला के रहने वाले हरि किशोर सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि 16 मार्च को घर से दो-तीन युवक उसे अपने साथ ले गए थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया।
[poll id="68"]
यह भी पढ़ें : बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव

मक्के के खेत से बरामद हुआ शव

जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी जानकारी मटिहानी थाना पुलिस को दी। मटिहानी थाना पुलिस को भी कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच कुछ लोग मक्के के खेत में गए तो दुर्गंध का एहसास हुआ। पास जाकर देखा तो वहां एक ताजा गड्ढा मिला, जिसे खोदने पर युवक का शव बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की कैसे गई जान? सामने आया वारदात का सच लोगों ने इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मटिहानी थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध चरम पर है। मटिहानी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिन से युवक लापता था और आज उसका शव मक्के के खेत से बरामद हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---