TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

जहरीली जलेबी खाते ही 50 लोगों की बिगड़ी हालत, बिहार के अस्पताल में कम पड़े बेड

Arrah Fifty People Ill after eating Jalebi: बिहार के आरा में जलेबी खाने 50 लोग बीमार हो गए। सभी को इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।

Arrah Fifty People Ill after eating Jalebi
Arrah Fifty People ill after eating Jalebi: बिहार के आरा जिले में जलेबी खाने से 50 लोग अचानक बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास स्थित एक दुकान में जलेबी खाने के बाद लोगों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत होने लगी। ज्यादातर लोग युवा हैं जो मझौवां, मारुति नगर, के रहने वाले हैं। सभी लोगों को आरा के सदर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। ऐसे में जब एक साथ बड़ी संख्या में मरीज हाॅस्पिटल पहुंचे तो बेड कम पड़ गए। इसके बाद दो-दो मरीजों को बेड पर लिटाकर इलाज कराना पड़ा। घटना बुधवार की है जब रमना मैदान के पास स्थित एक जलेबी की दुकान से लोगों ने जलेबी खाई। यह दुकान गुड़ की जलेबी के लिए मशहूर है। जलेबी खाने के बाद कुछ लोगों ने उल्टी, दस्त की शिकायत की। देखेते ही देखते कुछ लोग बीमार हो गए, इसके बाद सभी पास के सदर हाॅस्पिटल पहुंचे। ये भी पढ़ेंः Himachal Congress यूनिट भंग करने का फैसला क्यों? हाईकमान के इस कदम के क्या मायने?

सभी की हालत में सुधार

हाॅस्पिटल में इतने मरीजों को आने से हड़कंप मच गया। कई मरीजों को फर्श पर लिटाकर ही इलाज शुरू किया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर और अधिक डाॅक्टरों की टीम लगाई गई। मामले में सदर हाॅस्पिटल के डाॅक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी की हालत में सुधार है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का जायजा लिया और लोगों से बात की। इसके बाद जलेबी की दुकान को सीज कर दिया गया। मामले में एसडीओ ने दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। ये भी पढ़ेंः बेलागंज उपचुनावः PK के दांव से मुस्लिम वोटों में लगेगी सेंध! RJD के लिए किला बचाने की चुनौती


Topics: