TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Amit Shah Nawada Visit: केंद्रीय गृह मंत्री का नीतीश-तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोले- एक को PM तो दूसरे को CM बनना है

Amit Shah Nawada Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के नवादा दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री जबकि दूसरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना है, जबकि इनके बीच […]

Amit Shah Nawada Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के नवादा दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री जबकि दूसरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना है, जबकि इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है। अमित शाह ने कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के राजा लालू यादव हो उस सरकार में शांति नही हो सकती है। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आप कुर्सी के लालच में लालू के पास चले गए। लालू जी आप भी सुन लीजिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री नही बनायेगें।

अमित शाह बोले- नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता से स्पष्ट करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह बता रहा है कि जनता भी नहीं चाहती है कि नीतीश कुमार को भाजपा दोबारा अपना ले।

अमित शाह बोले- बिहार सरकार बुरी नीयत और नीति की सरकार है

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार की जनता को बनानी है जबकि एक साल बाद फिर से 2025 में मोदी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में बिहार में मोदी जी सभी 40 की 40 सीटें जितने जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D... इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

सासाराम झड़प का अमित शाह ने किया जिक्र

अमित शाह ने कहा कि सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं। इस बार नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगले दौरे में मैं सासाराम जाऊंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालच में राजद के साथ चले गए, लेकिन बिहार का क्या हाल है, सभी को पता है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ही बिहार में कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे, यहां की जनता को भष्ट्राचार से मुक्ति दिलाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो लल्लन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है। अमित शाह ने नवादा लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास के कार्यो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताए कि जिस लालू के साथ गए हैं, उन्होंने बिहार को क्या दिया है? केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2024 में मोदीजी को 40 सीट दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइये और हम वादा करते हैं कि हम दंगा करने वाले को सीधा करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---