भगवान शिव के भक्तों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) एक शानदार मौका लेकर आया है. आगामी 11 मार्च को भागलपुर से विशेष 'भारत गौरव ट्रेन' रवाना की जाएगी, जो श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. 8 रात और 9 दिन की इस धार्मिक यात्रा की सबसे खास बात यह है कि यात्रियों को रहने, खाने या घूमने के लिए अलग से कोई भागदौड़ नहीं करनी होगी. रेलवे की ओर से इस विशेष टूर पैकेज पर 33 प्रतिशत तक की बड़ी रियायत भी दी जा रही है ताकि हर कोई इस पावन यात्रा का हिस्सा बन सके.
इन प्रमुख मंदिरों के होंगे दर्शन
इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद ट्रेन गुजरात जाएगी जहां सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका और अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा, तीनों समय का शुद्ध शाकाहारी भोजन, स्थानीय भ्रमण के लिए बस और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी तमाम सुविधाएं टिकट की कीमत में ही शामिल मिलेंगी. सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से यह पैकेज बुजुर्गों और परिवारों के लिए सबसे बेहतर माना जा रहा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Holi 2026 Kab hai: कब से कब तक है होलाष्टक, किस दिन होगी होली? जानें रियल डेट और टाइमिंग
---विज्ञापन---
बजट के हिसाब से चुनें अपनी सीट
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह ट्रेन भागलपुर से चलकर जमालपुर, किऊल, पटना, गया, सासाराम और प्रयागराज छेवकी जैसे कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. IRCTC ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए तीन श्रेणियां बनाई हैं. स्लीपर क्लास (इकोनामी) के लिए किराया 18,850 रुपये, थर्ड एसी (स्टैंडर्ड) के लिए 33,995 रुपये और सेकंड एसी (कंफर्ट) के लिए 41,990 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. बुकिंग के लिए रेलवे ने विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्री घर बैठे अपनी सीट पक्की कर सकें.
श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह
इस यात्रा पर जाने के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. साथ ही रेलवे ने रिफंड के नियम भी साफ कर दिए हैं. यदि आप यात्रा से 15 दिन पहले टिकट रद्द कराते हैं तो सिर्फ 250 रुपये की मामूली कटौती होगी, लेकिन चार दिन से कम समय रहने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा. इस विशेष धार्मिक यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग बड़ी संख्या में पूछताछ और बुकिंग के लिए रेलवे दफ्तरों का रुख कर रहे हैं ताकि कम खर्च में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सपना पूरा हो सके.