स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया चालक, जानिए फिर क्या हुआ?
Bihar News in Hindi: बिहार से ट्रेनों (Indian Railway) को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। कभी दुर्घटना, कभी भीड़भाड़, कभी ट्रेनों का देर होना तो कभी आपराधिक घटनाएं। इस बीच बिहार से ही ट्रेन चालक के लापरवाही की ऐसा खबर सामने आई है जो हैरान करने वाली है। यहां ड्राइवर ट्रेन को स्टॉपेज पर रोकना ही भूल गया। घटना सारण (छपरा) जिले की है। ड्राइवर जब ट्रेन लेकर आगे बढ़ गया तो उसे याद आया कि उससे गलती हो गई है और स्टॉपेज तो पीछे छूट गया। इसके बाद ट्रेन को आधा किलोमीटर पीछे लाना पड़ा।
अनहोनी की हुई आशंका
छपरा में मांझी रेल पुल के बीचोबीच 5083 उत्सर्ग एक्सप्रेस रात के समय अचानक रूक गई, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। लोगों ने सोचा कि ट्रेन दुर्घटना हो गई है, लेकिन जब करीब गए तो कुछ और ही बात पता चली। वहां तैनात पुलिस के जवानों ने समझा कि चेन खींचने की वजह से ट्रेन रुकी है। पुलिस को यह भी शक हुआ कि शायद ट्रेन में लूटपाट हो रही है। किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस वहां जांच के लिए जाने वाली थी।
ये भी पढ़ें- नीतीश के दिल में एक बार फिर उमड़ा बीजेपी के लिए प्यार, बिहार के CM बोले- जब तक जिंदा हूं, BJP से रहेगी दोस्ती
यात्रियों को हुई परेशानी
इस दौरान ट्रेन पुल पर लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। इस बीच स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई। ड्राइवर ने ट्रेन को वापस लाने के लिए स्टेशन के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद चालक ट्रेन को फिर से वापस हाल्ट पर लेकर गया। ट्रेन फिर से मांझी हाल्ट के पास आकर रुकी तो ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ट्रेन में बैठे और वह रवाना हुई। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें इस वजह से परेशानी हुई। अब देखना है कि इतने गंभीर मामले में रेलवे क्या कार्रवाई करता है। रेलवे ने अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं है।
ये भी पढ़ें-नाबालिग ने रची खतरनाक साजिश और खाली करवा दी पूरी ट्रेन, बहन के प्रेमी से कनेक्शन आया सामने
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.