सौरभ कुमार, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी लगातार हमलावर है। पहले लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने और अब तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर सियासत गर्म हो गई है।
जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे
सबसे पहले बात लालू के बड़े लाल और सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की। गुरुवार को पटना में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी। इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे। शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं। मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही है।
बगल में बैठा दिखा सलाहकार संजय यादव
अब बात करते हैं लालू यादव के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की। सरकार में अभी चार बड़े बड़े विभाग इनके पास हैं। स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण, नगर विकास और ग्रामीण कार्य। अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और उनके ठीक बगल में उनका सलाहकार संजय यादव बैठा है। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है।