TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Banke Bihari Temple: मंदिर में मौजूद थे तीन बड़े अधिकारियों के परिवार वाले, अब शासन से जारी हुआ आदेश

Banke Bihari Temple: उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे के बाद अब कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जारी हुए आदेश के मुताबिक 15 दिन में प्रकरण की जांच […]

Banke Bihari Temple: उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे के बाद अब कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जारी हुए आदेश के मुताबिक 15 दिन में प्रकरण की जांच कर शासन को रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं मंदिर सेवायतों के अनुसार, जिस वक्त मंदिर परिसर में हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त के परिजन मंदिर की बालकनी में मौजूद थे।

मंदिर परिसर में मची थी भगदड़, दो की हुई थी मौत

आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार देर रात श्रीबांके बिहारी मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई थी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश पत्र जारी किया है। आदेश के मुताबिक जांच समिति के अध्यक्ष पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को बनाया गया है। वहीं अलीगढ़ के मंडालयुक्त गौरव दयाल समिति के सदस्य हैं।

15 दिन में शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

पूर्व अधिकारी और वर्तमान अधिकारी मौके का स्थलीय निरीक्षण करके 15 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए मंदिर की व्यवस्थाओं में क्या-क्या सुधार हो सकते हैं, इस पर भी अपने सुझाव देंगे। मंदिर के सेवायतों के मुताबिक हादसे के वक्त श्रीबांके बिहारी मंदिर के अंदर बालकनी में मथुरा डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त के परिवार वाले मौजूद थे। बालकनी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की गई थी। सूत्रों के मुताबिक जब भगदड़ हुई तो अधिकारी ने किसी को भी ऊपर नहीं जाने दिया।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.