मुंबई: सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान आपको ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के कुछ हैरतंगेज कारनामे देखने को मिलते होंगे। इसी तरह का एक वीडियो महाराष्ट्र से सामने आया है जिसमें ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने नेशनल हाईवे पर यूटर्न लेने के बजाए अपने ऑटो को फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया और नेशनल हाईवे के दूसरी ओर उतरकर चला गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
रोड्स ऑफ मुंबई की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किया गया ये वीडियो राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर विरार का बताया जा रहा है। ये नेशनल हाईवे दिल्ली और चेन्नई को जोड़ता है और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों को पार करता है। वीडियो में ऑटो को सीढ़ियों के जरिए फुट ओवर ब्रिज पर चढते और फिर उतरते देखा जा सकता है। इस वीडियो को 19 अगस्त को रोड्स ऑफ मुंबई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अब तक करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं जबकि इसे
हाल ही एक ऑटो का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले हाल ही में एक अन्य ऑटो का वीडियो वायरल हुआ था। वो वी़डियो उत्तर प्रदेश का था। दरअसल, उस वायरल वीडियो में एक ऑटो से एक साथ 27 लोगों को उतरते दिखाया गया था। इसमें वयस्कों के साथ बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने बताया था कि ऑटो में सवार सभी 27 लोग ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद दरगाह से लौट रहे थे। बाद में अधिकारियों ने ऑटो को जब्त कर लिया।