Asad Encounter in Jhansi: झांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर
Asad Encounter in Jhansi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के फरार बेटे असद को एसटीएफ की टीम ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया है। असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। दोनों के खिलाफ शासन ने 5-5 लाख रुपये का इनाम जारी किया था। बताया गया है कि अतीक के बेटे असद के खिलाफ पहले मुकदमा उमेश पाल की हत्या का था, इसके बाद दो और मुकदमे दर्ज हुए थे।
झांसी में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने मुठेभेड़ के दौरान दोनों को मार गिराया है। यूपी एसटीएफ की ओर से कहा गया है कि दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।
और पढ़िए – Jhansi Encounter: कोर्ट रूम में अतीक को मिली बेटे असद के एनकाउंटर की खबर, रो-रोकर माफिया का हाल-बेहाल
उमेश पाल की मां ने कहा, यही सच्ची श्रद्धांजलि
अतीक अहमद के फरार बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करता हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। शांति देवी ने कहा है कि यह मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।
और पढ़िए – UP News: ग्रेटर नोएडा में फिर खराब हुई लिफ्ट; परिवार के 8 लोगों को 2 घंटे बाद दरवाजा तोड़कर निकाला, Video
असद की मदद करने वाले 3 आरोपी दिल्ली से हुए थे गिरफ्तार
अभी हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद की मदद करने और उसे दिल्ली में शरण देने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली से जावेद और खालिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
इन लोगों के खिलाफ है इतना इनाम
पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार रुपये, बेटे असद के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर गुलाम के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर शाबिर के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर अरमान के खिलाफ 2.5 लाख रुपये और गुड्डू मुस्लिम (बमबाज) के खिलाफ 2.5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।
अब तक चार आरोपी ढेर
उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक चार आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद 28 फरवरी को पुलिस ने अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। जबकि छह मार्च को उस्मान उर्फ विजय को भी एनकाउंटर में ढेर किया गया और अब झांसी में अतीक के बेटे और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। यानी पुलिस और एसटीएफ अभी तक चार आरोपियों का एनकाउंटर कर चुकी है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.