Amit Shah On KCR: हैदराबाद में KCR पर बरसे अमित शाह, बोले- राज्य में 2014 से शिक्षा में भर्तियां बंद है
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2014 से शिक्षा में भर्तियां बंद हैं, भर्तियां अगर चालू हैं तो केसीआर के परिवार में चालू है, बाकी कहीं भर्ती नहीं होती है।
अमित शाह ने कहा कि केसीआर एंड कंपनी वादा खिलाफी करने वाली कंपनी है। उन्होंने वादा किया था कि तेलंगाना के हर बेरोजगार युवा को 3,000 रुपये देंगे। वे हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करेंगे नलगोंडा में बना है क्या?
महंगाई पर भी बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए महंगाई पर भी बात की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सबसे ज्यादा महंगाई है। पेट्रोल के दाम प्रधानमंत्री मोदी ने 2 बार घटाए मगर तेलंगाना सरकार वैट घटाने के लिए तैयार नहीं है और देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल तेलंगाना में बिक रहा है। अमित शाह ने कहा कि केसीआर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तेलंगाना के किसानों को नहीं दे रहे हैं वरना बाढ़ में हर किसान को बीमा मिलता। केसीआर सरकार किसान विरोधी है।
भाजपा सरकार हर किसान का चावल खरीदने का वाद करती है: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि केसीआर सरकार किसानों से MSP पर चावल खरीदने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा की सरकार बना दो, PM के नेतृत्व में तेलंगाना भाजपा सरकार हर किसान का चावल खरीदने का वादा करती है। उन्होंने कहा कि राजगोपाल रेड्डी का भाजपा में प्रवेश एक नेता का भाजपा ज्वाइन करना नहीं है बल्कि के.सी.आर. की सरकार को उखाड़ कर फेंक देने की शुरूआत है।
हैदराबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केसीआर मजलिस के डर से तेलंगाना विमोचन दिन नहीं मनाते। मैं बताना चाहता हूं कि अगले चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री आने वाला है और भाजपा का मुख्यमंत्री आने के बाद हर सितंबर में यहां पर तेलंगाना विमोचन दिन मनाने का कार्यक्रम भाजपा करने वाली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.