पवन खेड़ा मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- मुझे भी प्रयागराज जाने से रोका गया था
UP News: दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को रोकने के मामले में देशभर में सियासी हलचल तेज हो गई है। घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे भी प्रयागराज जाने से रोका गया था।
अखिलेश यादव ने कही ये बातें
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में पवन खेड़ा के साथ जो हुआ वो कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था, तो उन्होंने (भाजपा) अधिकारियों को हवाईअड्डे भेजा और मुझे विमान में चढ़ने से रोक दिया गया। भाजपा सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है। वे ऐसे काम करते हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को काफी देर तक हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ। बताया गया है कि रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। इसी दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने फ्लाइट में जाने से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल
कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में सुप्रिया श्रीनेत, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे। बता दें कि हाल ही में गौतम अडाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा पर पीएम मोदी और उनके दिवंगत पिता को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा को रोका, धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
जयराम रमेश बोले- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही
पवन खेड़ा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा क्या बोले?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे बताया गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। जब मैं विमान से नीचे आया तो मुझसे कहा गया कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.