TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Ajmer News: अजमेर कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- ‘देश किस दिशा में जा रहा किसी को नहीं पता’

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शहर की जवाहर स्कूल के खेल मैदान में आज संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी […]

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्टः राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शहर की जवाहर स्कूल के खेल मैदान में आज संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिरकत की। संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अजमेर संभाग के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा व गोविंद सिंह डोटासरा मंच पर पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद पंडाल में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

राहुल की सदस्यता को लेकर साधा निशाना

तेज बारिश के बीच कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को सदस्यता रद्द करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से जनता बारिश में कुर्सी सर पर रखकर सुन रही हैं क्योंकि राहुल गांधी को जो पार्लियामेंट से आउट किया हैं, उसको लेकर ये लोगों का रिएक्शन हैं देश कहाँ जा रहा है, किस दिशा में जा रहा किसी को नही मालूम। लोकतंत्र खुद खतरे में है, ईडी, सीबीआई के छापे मारे जा रहे हैं ज्यूडिशियरी दवाब में हैं कब तक चलेगा यह मामला?

पूरा देश खतरनाक दौर से गुजर रहा 

राहुल जी ने जो अडानी का मामला उठाया जवाब देना चाहिए सरकार को। लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष भी है आपको जवाब देना चाहिए, लेकिन जवाब नही दिया गया और षड्यंत्र करके बाहर निकाल दिया। राहुल जी कहते हैं मेरे को फर्क नही पड़ता, लेकिन डेमोक्रेसी पर फर्क पड़ता है, संविधान को फर्क पड़ता है। देशवासियों को समझ जाना चाहिए कि देश मे किस तरीके के हालात हैं उन्होंने कहा कि जो पंजाब में अमृतपाल आया है उसने कहा कि हिम्मत कैसे हुई यह कहने कि वो हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते है तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं करूँगा। पहली बार मैंने हिंदुस्तान में यह सुना है, पूरा देश ख़तरनाक दौर से गुजर रहा है यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने जो अभियान चलाया है यह आगे तक चलेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.